गिर के उठ कर जो चल नहीं सकता - - aadil rasheed- aadil rashaiaid - - आदिल रशीद- aadil rasheed


गिर के उठ कर जो चल नहीं सकता 
वो कभी भी संभल नहीं सकता 

तेरे सांचे में ढल नहीं सकता 
इसलिए साथ चल नहीं सकता 

आप रिश्ता रखें, रखें न रखें 
मैं तो रिश्ता बदल नहीं सकता 

वो भी भागेगा गन्दगी की तरफ़
मैं भी फितरत बदल नहीं सकता 

आप भावुक हैं आप पाग़ल हैं 
वो है पत्थर पिघल नहीं सकता

इस पे मंज़िल मिले , मिले न मिले
अब मैं रस्ता बदल नहीं सकता 

तुम ने चालाक कर दिया मुझको 
अब कोई वार चल नहीं सकता

- आदिल रशीद- aadil rasheed

Comments

Popular posts from this blog

ग अक्षर से शुरू होने वाले गाने | Hindi Song From Word G (ग शब्द से हिंदी गाने) | poemgazalshayari.in

इ शब्द से शुरू होने वाले हिंदी गाने | List of Hindi Song From Word I (इ/ई शब्द से हिंदी गीत ) | poemgazalshayari.in

अ से शुरू होने वाले हिंदी गाने | अंताक्षरी गाने– Hindi Song From Aa (आ शब्द से हिन्दी गाने) | Poemgazalshayari.in