प्रिय दोस्तों! हमारा उद्देश्य आपके लिए किसी भी पाठ्य को सरलतम रूप देकर प्रस्तुत करना है, हम इसको बेहतर बनाने पर कार्य कर रहे है, हम आपके धैर्य की प्रशंसा करते है| मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है | धन्यवाद!

Tuesday, December 29, 2020

सुभद्राकुमारी चौहान | Biography of Subhadra Kumari Chauhan

December 29, 2020 0 Comments

 सुभद्राकुमारी चौहान  | Biography of  Subhadra Kumari Chauhan




झाँसी की रानी जैसे कविता की लेखिका और कवयित्री श्रीमती सुभद्रा कुमारी चौहान जी  का जन्म नागपंचमी के दिन इलाहाबाद (प्रयागराज) के निहालपुर गांव में 16 अगस्त 1904 हुआ था |


 आपके पिताजी का नाम रामनाथ सिंह जो जमीदार थे, और आपके चार बहने और 2 भाई थे |

बचपन से ही आपको कविता और कहानी लिखने का सौक था,

आपकी सबसे पसंदीदा सहेली महादेवी वर्मा थी जो आपसे जूनियर थी|


1919 में आपका विवाह लक्ष्मण सिंह के साथ हुआ, आपकी पुत्री का नाम सुधा चौहान है |

1921  में श्री महात्मा गाँधी जी के आन्दोलन में पहली महिला के रूप में प्रस्तुत हुई |

15 फरवरी 1948 को एक सड़क हादसे में आपकी मृत्यु हो गयी, लेकिन आपकी रचनाये हमेशा अमर रहेंगी |

बिखरे मोती आपकी पहली कहानी संग्रह के रूप में प्रकाशित हुई, जो बहुत ही सरल भाषा में है, और इसमें पुरे 15 कहानिया है |

आप की दूसरी कहानी संग्रह उन्मादिनी में कुल 9 कहानिया है, आप अपने जीवन कल में पुरे 46 कहानियों की रचना की जो अपने आप में अद्वितीय और साहित्य जगत में बहुत लोकप्रिय है | 


मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |

हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद  !!!


www.poemgazalshayari.in

Monday, December 28, 2020

सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन "अज्ञेय" का जीवन परिचय | Biography of Agyeya

December 28, 2020 0 Comments

सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय'



हिंदी के अपने समय के विख्यात प्रसंसनीय कवी, कथाकार, निबंधकार, संपादक, अध्यापक के रूप में जाने, जानेवाले श्री सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन " अज्ञेय" जी का जन्म ७ मार्च १९११ को उत्तर प्रदेश में एक खुदाई सिविर में हुआ था |

आपका बचपन लखनऊ, कश्मीर, बिहार, और मद्रास में ज्यादा बीता |

आपने बी एस सी करने के बाद, इंग्लिश से एम् ए किया, एम् ए के दौरान ही आप क्रन्तिकारी आन्दोलन से जुड़ गए थे और बम बनाते हुए पकडे गए थे, उसके बाद आप वहा से फरार हो गए थे और बाद में आपको जेल में दल दिया गया |

आपको कविताओ या रचनावो के साथ साथ फोटो ग्राफी का भी सौक था, आपको संस्कृत , फारसी, इंग्लिश, और बंगला भाषा का अच्छा ज्ञान था |


आपकी पत्नी का नाम कपिला वात्स्यायन था|

भारत सरकार द्वारा आपको ज्ञानपीठ पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया था, 

४ अप्रेल १९८७ को आप ने इस धरा से हमेशा के लिए अलविदा कह दिए|

  मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |


हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद !!! 

 www.poemgazalshayari.in

Friday, December 25, 2020

सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' | जीवन-परिचय | Suryakant Tripathi 'Nirala' Biography

December 25, 2020 0 Comments

 सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' | जीवन-परिचय | Suryakant Tripathi 'Nirala' Biography



सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ का जन्म 1896 में वसंत पंचमी के दिन हुआ था ऐसा मन जाता है । आपके जन्म की तिथि को लेकर बहुत मतभेद है । 

 आपकी  कहानी संग्रह ‘लिली’ के अनुसार आपकी  जन्मतिथि 21 फरवरी 1899 प्रकाशित है।

आपकी माता जी आपको तीन वर्ष की उम्र में ही आपसे जुदा हो गयी, और आपके पिता  का नाम पंडित रामसहाय तिवारी जो सिपाही की नौकरी करते थे वो भी २० वर्ष होने से पहले ही इस धरा से विदा ले लिए ।

आपकी  शिक्षा हाई स्कूल तक हुई। तदुपरांत हिन्दी, संस्कृत तथा बांग्ला का अध्ययन आपने स्वयं किया। 

पहले महायुद्ध के महामारी के बाद आपकी पत्नी मनोरमा देवी  और परिवार के कई सदस्यओ देहांत हो गया| 


इलाहाबाद जो अभी प्रयागराज नाम  से जाना जाता है  आपका विशेष लगाव  लम्बे समय तक बना रहा। 

इसी शहर के दारागंज मुहल्ले में अपने एक मित्र, 'रायसाहब' के घर के पीछे बने एक कमरे में 15 अक्टूबर 1971 को आपने  विदा ली।  


मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |


हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद  !!!


www.poemgazalshayari.in

मैथिलीशरण गुप्त का जीवन परिचय | Biography of Mathilishran Gupt in Hindi

December 25, 2020 0 Comments

मैथिलीशरण गुप्त का जीवन परिचय  | Biography of Mathilishran Gupt in Hindi


राष्ट्रकवि मथिली शरण गुप्त का जन्म ३ अगस्त १९८६ को उत्तर प्रदेश, झाँसी के चिरगांव में हुआ था, 
आपके पिता का नाम सेठ रामचरण कनकने और माता का नाम काशी बाई था, और आप अपने माता पिता की तीसरी संतान थे, आप खड़ी बोली के श्रेष्ठतम कवी माने जाते है |
चाहने वाले आपको  " दद्दा " के नाम से पुकारते थे, बचपन में आपकी रूचि खेल कूद में ज्यादा होने के कारण आपकी पढाई अधूरी रह गयी, घर पर ही आपने हिंदी, बंगला और संस्कृत साहित्य का अध्ययन किया,

आपकी पहली रचना " सरस्वती " मासिक पत्रिका " रंग में भंग" और बाद में "जयंद्रथ वध" प्रकाशित हुई, उसके बाद "साकेत" रचकर आपने इतिहास बना डाला | 

प्रसिद्ध बंगाली काव्यग्रंथ " ब्रजांगना " का हिंदी रूपांतरण भी आपने ही क्या था | 
१९१२ और १९१३ में भारत भारती प्रकाशित होने के बाद आप का नाम जगत में बेसुमार हो गया | 
आपने छोटे भाई के मृत्यु के पश्चात आपको बेहद दुःख हुआ, जिससे 12 दिसम्बर १९६४ को हार्ट अटैक से आपकी मृत्यु हो गयी |
 

मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |

हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद  !!!


www.poemgazalshayari.in

Tuesday, December 22, 2020

भारतेन्दु हरिश्चन्द्र | Bhartendu Harishchandra Biography

December 22, 2020 0 Comments

भारतेन्दु हरिश्चन्द्र | Bhartendu Harishchandra Biography


आपका  जन्म काशी जिसे वाराणसी भी कहते है,  9 सितम्बर 1850 को हुआ। "गिरधरदास" उपनाम से कविता लिखने वाले गोपालचंद आपके पिता है, आपके पिता गोपालचंद भी एक अच्छे कवी के रूप में जाने जाते है, 

जब आप पांच साल के थे तो आपकी माता जी और दस वर्ष की अवस्था में आपके पिता जी की मृत्यु हो गयी । आपका बचचन बहुत संघर्षो से बीता |

आपने परिस्थितियों से लड़ कर क्वींस कॉलेज में दाखिला लिया, आपकी सोचने समझने और याद करने की शक्ति बहुत अच्छी थी, जिसके कारण हर परीक्षा में आप आगे बढ़ते चले गए, और साथ ही आपने कई भाषावो का अध्ययन भी किया जिसमें - अंग्रेजी, संस्कृत, मराठी, बंगला, गुजराती, पंजाबी, उर्दू आदि सामिल है |


आपके बहुत ज्यादा साहित्यिक योगदान के कारण ही १८५७ से लेकर १९०० तक का काल भारतेंदु युग के नाम से जाना जाता है |  


मुख्य रचनाएँ:


आपने बहुत से नाटक की रचना की जो निम्नलिखित है : 

वैदिकी हिंसा हिंसा न भवति १८७३ ई प्रहसन , सत्य हरिश्चंद १९७५ , श्री चन्द्रावली १८७६ , भारत दुर्दशा १८८० , नीलदेवी१८८१, अंधेर नगरी १८८१, प्रेम जोगिनी १८७५, 


अनुवाद : बाँग्ला से 'विद्यासुंदर' (नाटक), संस्कृत से 'मुद्राराक्षस' (नाटक), और प्राकृत से 'कपूरमंजरी' (नाटक), दुर्लभ बंधू १८८०- शेक्सपियर के "मर्चेंट ऑफ़ वेनिश"  का अनुवाद  


काव्‍य कृतियाँ: भक्‍त-सर्वस्‍व, प्रेम-मालिका, प्रेम-माधुरी, प्रेम-तरंग, उत्‍तरार्द्ध-भक्‍तमाल, प्रेम-प्रलाप, गीत-गोविंदानंद, दानलीला, संस्कृत लावनी, सुमनांजलि, होली, मधु-मुकुल, राग-संग्रह, वर्षा-विनोद, विनय प्रेम पचासा, फूलों का गुच्‍छा, प्रेम-फुलवारी, कृष्‍णचरित्र ऐसे बहुत से रचनाआओ की आपने रचना की | 


निधन: 6 जनवरी 1885 को वाराणसी या कशी में ही  आपका निधन हो गया। 


परिहासिनी

भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की लघु हास्य-व्यंग्य से भरपूर - परिहासिनी आपकी रचना एक उल्लेखनीय रचनावो में से एक है ।


मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |


हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद  !!!

https://www.poemgazalshayari.in

Wednesday, December 16, 2020

सूरदास का जीवन-परिचय | Biography of Soordas | Soordas | Surdas | सूरदास

December 16, 2020 0 Comments

सूरदास का जीवन-परिचय | Biography of Soordas | Soordas | Surdas | सूरदास




महाकवि सूरदास जी का जन्म का कोई प्रमाणिक तथ्य नहीं है, लेकिन सूरदास जी का जन्म १४७८ ई० में मथुरा - आगरा मार्ग में स्थित रुनकता गाँव में माना जाता है,

लेकिन बहुत से विद्वानों में अभी भी मतभेद है जैसे रामचंद्र शुक्ल के अनुसार आपका जन्म संवत १५४० वि० और मृत्यु १६२० ई० के आसपास मन जाता है |

आप के पिताजी रामदास बैरागी जी खुद एक प्रसिद्ध गायक थे, और बचपन में आप गौघाट पर बैठ कर अपने पिता के गीत गुनगुनाते थे, बाद में आपके गुरू श्री बल्लभाचार्य के आदेश से अपने कृष्ण भक्ति के पद और गीत गाया|

आप जन्म से अंधे थे या नहीं इसमें भी कोई पुख्ता सबूत नहीं है, कुछ विद्वानों का कहना है कोई भी बिना रंग और स्वरुप देखे इतना अच्छा गीत और सृंगार गीत कैसे लिख सकता है |

सूरदास जी की मृत्यु १५८३ ई० में हुई थी |

आपकी प्रसिद्ध रचना जो हमने up बोर्ड पाठ्यक्रम में पढ़ा था, सूरसागर, साहित्य लहरी,  सूर की सारावली आदि रचनाये मणि जाती है |

मुक्त ज्ञानकोष, वेब स्रोतों और उन सभी पाठ्य पुस्तकों का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ, जहाँ से जानकारी प्राप्त कर इस लेख को लिखने में सहायता हुई है |


हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते है | इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद  !!!


www.poemgazalshayari.in

जिहि फन फुत्कार उड़त पहाड़ भार - भूषण - Bhushan

December 16, 2020 0 Comments

 जिहि फन फुत्कार उड़त पहाड़ भार,

           कूरम कठिन जनु कमल बिदगिलो.

विवजल ज्वालामुखी लवलीन होत जिन,

           झारन विकारी मद दिग्गज उगलिगो.

कीन्हो जिहि पण पयपान सो जहान कुल,

           कोलहू उछलि जलसिंधु खलभलिगो.

खग्ग खगराज महराज सिवराज जू को,

           अखिल भुजंग मुगलद्द्ल निगलिगो.


- भूषण - Bhushan

चकित चकत्ता चौंकि चौंकि उठै बार बार - भूषण - Bhushan

December 16, 2020 0 Comments

 चकित चकत्ता चौंकि चौंकि उठै बार बार,

           दिल्ली दहसति चितै चाहि करषति है.

बिलखि बदन बिलखत बिजैपुर पति,

           फिरत फिरंगिन की नारी फरकति है.

थर थर काँपत क़ुतुब साहि गोलकुंडा,

           हहरि हवस भूप भीर भरकति है.

राजा सिवराज के नगारन की धाक सुनि,

           केते बादसाहन की छाती धरकति है.


- भूषण - Bhushan

दारा की न दौर यह, रार नहीं खजुबे की - भूषण - Bhushan

December 16, 2020 0 Comments

 दारा की न दौर यह, रार नहीं खजुबे की,

              बाँधिबो नहीं है कैंधो मीर सहवाल को.

मठ विश्वनाथ को, न बास ग्राम गोकुल को,

              देवी को न देहरा, न मंदिर गोपाल को.

गाढ़े गढ़ लीन्हें अरु बैरी कतलाम कीन्हें,

              ठौर ठौर हासिल उगाहत हैं साल को.

बूड़ति है दिल्ली सो सँभारे क्यों न दिल्लीपति,

              धक्का आनि लाग्यौ सिवराज महाकाल को


- भूषण - Bhushan

सबन के ऊपर ही ठाढ़ो रहिबे के जोग - भूषण - Bhushan

December 16, 2020 0 Comments

 सबन के ऊपर ही ठाढ़ो रहिबे के जोग,

             ताहि खरो कियो जाय जारन के नियरे .

जानि गैर मिसिल गुसीले गुसा धारि उर,

             कीन्हों न सलाम, न बचन बोलर सियरे.

भूषण भनत महाबीर बलकन लाग्यौ,

             सारी पात साही के उड़ाय गए जियरे .

तमक तें लाल मुख सिवा को निरखि भयो,

             स्याम मुख नौरंग, सिपाह मुख पियरे.


- भूषण - Bhushan

दाढ़ी के रखैयन की दाढ़ी सी रहत छाती - भूषण - Bhushan

December 16, 2020 0 Comments

 दाढ़ी के रखैयन की दाढ़ी सी रहत छाती

            बाढ़ी मरजाद जसहद्द हिंदुवाने की

कढ़ी गईं रैयत के मन की कसक सब

            मिटि गईं ठसक तमाम तुकराने की

भूषण भनत दिल्लीपति दिल धक धक

            सुनि सुनि धाक सिवराज मरदाने की

मोटी भई चंडी,बिन चोटी के चबाये सीस

            खोटी भई अकल चकत्ता के घराने की


- भूषण - Bhushan

इंद्र निज हेरत फिरत गज इंद्र अरु - भूषण - Bhushan

December 16, 2020 0 Comments

 इंद्र निज हेरत फिरत गज इंद्र अरु,

इंद्र को अनुज हेरै दुगध नदीश कौं.

भूषण भनत सुर सरिता कौं हंस हेरै,

विधि हेरै हंस को चकोर रजनीश कौं.

साहि तनै सिवराज करनी करी है तैं,

जु होत है अच्मभो देव कोटियो तैंतीस को.

पावत न हेरे जस तेरे में हिराने निज,

गिरि कों गिरीस हेरैं गिरजा गिरीस को.


- भूषण - Bhushan

बाने फहराने घहराने घंटा गजन के - भूषण - Bhushan

December 16, 2020 0 Comments

 बाने फहराने घहराने घंटा गजन के,

नाहीं ठहराने राव राने देस-देस के.


नग भहराने ग्राम नगर पराने सुनि,

बाजत निशने सिवराज जू नरेस के.


हाथिन के हौदा उकसाने ,कुम्भ कुंजर के,

भौन को भजाने अलि छूटे लट केस के.


दल को दरारेन ते कमठ करारे फूटे,

कर के से पात बिहराने फन सेस के


- भूषण - Bhushan

साजि चतुरंग सैन अंग में उमंग धरि - भूषण - Bhushan

December 16, 2020 0 Comments

 साजि चतुरंग सैन अंग में उमंग धरि

सरजा सिवाजी जंग जीतन चलत है

भूषण भनत नाद बिहद नगारन के

नदी-नद मद गैबरन के रलत है

ऐल-फैल खैल-भैल खलक में गैल गैल

गजन की ठैल –पैल सैल उसलत है

तारा सो तरनि धूरि-धारा में लगत जिमि

थारा पर पारा पारावार यों हलत है


- भूषण - Bhushan

प्रेतिनी पिसाच अरु निसाचर निशाचरहू - भूषण - Bhushan

December 16, 2020 0 Comments

 प्रेतिनी पिसाच अरु निसाचर निशाचरहू,

मिलि मिलि आपुस में गावत बधाई हैं.


भैरो भूत-प्रेत भूरि भूधर भयंकर से,

जुत्थ जुत्थ जोगिनी जमात जुरि आई हैं.


किलकि किलकि के कुतूहल करति कलि,

डिम-डिम डमरू दिगम्बर बजाई हैं.


सिवा पूछें सिव सों समाज आजु कहाँ चली,

काहु पै सिवा नरेस भृकुटी चढ़ाई हैं.


- भूषण - Bhushan

ता दिन अखिल खलभलै खल खलक में - ta din akhil khalabhalai khal khalak mein - भूषण - Bhushan

December 16, 2020 0 Comments

 ता दिन अखिल खलभलै खल खलक में,

जा दिन सिवाजी गाजी नेक करखत हैं.

सुनत नगारन अगार तजि अरिन की,

दागरन भाजत न बार परखत हैं.

छूटे बार बार छूटे बारन ते लाल ,

देखि भूषण सुकवि बरनत हरखत हैं .

क्यों न उत्पात होहिं बैरिन के झुण्डन में,

करे घन उमरि अंगारे बरखत हैं .


- भूषण - Bhushan

तरो अवतार जम पोसन करन हार - taro avataar jam posan karan haar - भूषण - Bhushan

December 16, 2020 0 Comments

 तेरे हीं भुजान पर भूतल को भार,

कहिबे को सेसनाग दिननाग हिमाचल है.


तरो अवतार जम पोसन करन हार,

कछु करतार को न तो मधि अम्ल है.


सहित में सरजा समत्थ सिवराज कवि,

भूषण कहत जीवो तेरोई सफल है.


तेरो करबाल करै म्लेच्छन को काल बिनु,

काज होत काल बदनाम धरातल है.


- भूषण - Bhushan

गरुड़ को दावा जैसे नाग के समूह पर - garud ko daava jaise naag ke samooh par - भूषण - Bhushan

December 16, 2020 0 Comments

 गरुड़ को दावा जैसे नाग के समूह पर

दावा नाग जूह पर सिंह सिरताज को

दावा पूरहूत को पहारन के कूल पर

दावा सब पच्छिन के गोल पर बाज को

भूषण अखंड नव खंड महि मंडल में

रवि को दावा जैसे रवि किरन समाज पे

पूरब पछांह देश दच्छिन ते उत्तर लौं

जहाँ पातसाही तहाँ दावा सिवराज को


- भूषण - Bhushan

Tuesday, December 15, 2020

राखी हिन्दुवानी हिन्दुवान को तिलक राख्यौ - - भूषण - Bhushan

December 15, 2020 0 Comments

 राखी हिन्दुवानी हिन्दुवान को तिलक राख्यौ

अस्मृति पुरान राखे वेद धुन सुनी मैं

राखी रजपूती राजधानी राखी राजन की

धरा मे धरम राख्यौ ज्ञान गुन गुनी मैं

भूषन सुकवि जीति हद्द मरहट्टन की

देस देस कीरत बखानी सब सुनी मैं

साहि के सपूत सिवराज शमशीर तेरी

दिल्ली दल दाबि के दिवाल राखी दुनी मैं


- भूषण - Bhushan

ब्रह्म के आनन तें निकसे अत्यंत पुनीत तिहूँ पुर मानी - brahm ke aanan ten nikase atyant puneet tihoon pur maanee -- भूषण - Bhushan

December 15, 2020 0 Comments

 ब्रह्म के आनन तें निकसे अत्यंत पुनीत तिहूँ पुर मानी .

राम युधिष्ठिर के बरने बलमीकहु व्यास के अंग सोहानी.

भूषण यों कलि के कविराजन राजन के गुन गाय नसानी.

पुन्य चरित्र सिवा सरजे सर न्हाय पवित्र भई पुनि बानी .


- भूषण - Bhushan

इन्द्र जिमि जंभ पर, बाडब सुअंभ पर - indr jimi jambh par, baadab suambh par -- भूषण - Bhushan

December 15, 2020 0 Comments

 इन्द्र जिमि जंभ पर, बाडब सुअंभ पर,

रावन सदंभ पर, रघुकुल राज हैं।


पौन बारिबाह पर, संभु रतिनाह पर,

ज्यौं सहस्रबाह पर राम-द्विजराज हैं॥


दावा द्रुम दंड पर, चीता मृगझुंड पर,

'भूषन वितुंड पर, जैसे मृगराज हैं।


तेज तम अंस पर, कान्ह जिमि कंस पर,

त्यौं मलिच्छ बंस पर, सेर शिवराज हैं॥


ऊंचे घोर मंदर के अंदर रहन वारी,

ऊंचे घोर मंदर के अंदर रहाती हैं।


कंद मूल भोग करैं, कंद मूल भोग करैं,

तीन बेर खातीं, ते वे तीन बेर खाती हैं॥


भूषन शिथिल अंग, भूषन शिथिल अंग,

बिजन डुलातीं ते वे बिजन डुलाती हैं।


'भूषन भनत सिवराज बीर तेरे त्रास,

नगन जडातीं ते वे नगन जडाती हैं॥


छूटत कमान और तीर गोली बानन के,

मुसकिल होति मुरचान की ओट मैं।


ताही समय सिवराज हुकुम कै हल्ला कियो,

दावा बांधि परा हल्ला बीर भट जोट मैं॥


'भूषन' भनत तेरी हिम्मति कहां लौं कहौं

किम्मति इहां लगि है जाकी भट झोट मैं।


ताव दै दै मूंछन, कंगूरन पै पांव दै दै,

अरि मुख घाव दै-दै, कूदि परैं कोट मैं॥


बेद राखे बिदित, पुरान राखे सारयुत,

रामनाम राख्यो अति रसना सुघर मैं।


हिंदुन की चोटी, रोटी राखी हैं सिपाहिन की,

कांधे मैं जनेऊ राख्यो, माला राखी गर मैं॥


मीडि राखे मुगल, मरोडि राखे पातसाह,

बैरी पीसि राखे, बरदान राख्यो कर मैं।


राजन की हद्द राखी, तेग-बल सिवराज,

देव राखे देवल, स्वधर्म राख्यो घर मैं॥


- भूषण - Bhushan

Tuesday, October 27, 2020

फ़ना नहीं है मुहब्बत के रंगो बू के लिए - fana nahin hai muhabbat ke rango boo ke lie - बृज नारायण चकबस्त - brij naaraayan chakabast

October 27, 2020 0 Comments

 फ़ना नहीं है मुहब्बत के रंगो बू के लिए

बहार आलमे फ़ानी रहे रहे न रहे ।


जुनूने हुब्बे वतन का मज़ा शबाब में है

लहू में फिर ये रवानी रहे रहे न रहे ।


रहेगी आबोहवा में ख़याल की बिजली

ये मुश्त ख़ाक है फ़ानी रहे रहे न रहे ।


जो दिल में ज़ख़्म लगे हैं वो ख़ुद पुकारेंगे

ज़बाँ की सैफ़ बयानी रहे रहे न रहे ।


मिटा रहा है ज़माना वतन के मन्दिर को

ये मर मिटों की निशानी रहे रहे न रहे ।


दिलों में आग लगे ये वफ़ा का जौहर है

ये जमाँ ख़र्च ज़बानी रहे रहे न रहे ।


जो माँगना हो अभी माँग लो वतन के लिए

ये आरज़ू की जवानी रहे रहे न रहे ।


बृज नारायण चकबस्त - brij naaraayan chakabast


ज़ुबाँ को बन्द करें या मुझे असीर करें - zubaan ko band karen ya mujhe aseer karen - बृज नारायण चकबस्त - brij naaraayan chakabast

October 27, 2020 0 Comments

 ज़ुबाँ को बन्द करें या मुझे असीर करें

मेरे ख़याल को बेड़ी पिन्हा नहीं सकते ।


ये कैसी बज़्म है और कैसे इसके साक़ी हैं

शराब हाथ में है और पिला नहीं सकते ।


ये बेकसी भी अजब बेकसी है दुनिया में

कोई सताए हमें हम सता नहीं सकते ।


कशिश वफ़ा की उन्हें खींच लाई आख़िरकार

ये था रक़ीब को दावा वे आ नहीं सकते ।


जो तू कहे तो शिकायत का ज़िक्र कम कर दें

मगर यक़ीं तेरे वादों पै ला नहीं सकते ।


चिराग़ क़ौम का रोशन है अर्श पर दिल के

इसे हवा के फ़रिश्ते बुझा नहीं सकते ।


बृज नारायण चकबस्त - brij naaraayan chakabast


कहते हैं जिसे अब्र वो मैख़ाना है मेरा - kahate hain jise abr vo maikhaana hai mera - बृज नारायण चकबस्त - brij naaraayan chakabast

October 27, 2020 0 Comments

 कहते हैं जिसे अब्र वो मैख़ाना है मेरा

जो फूल खिला बाग़ में पैमाना है मेरा ।


क़ैफ़ीयते गुलशन है मेरे नशे का आलम

कोयल की सदा नार-ए-मस्ताना है मेरा ।


पीता हूँ वो मैं नशा उतरता नहीं जिसका

खाली नहीं होता है वो पैमाना है मेरा ।


दरिया मेरा आईना है लहरें मेरे गेसू

और मौज नसीमे सहरी शाना है मेरा ।


मैं दोस्त भी अपना हूँ अदू भी हूँ मैं अपना

अपना है कोई और न बेगाना है मेरा ।


ख़ामोशी में याँ रहता है तफ़सीर का आलम

मेरे लबे ख़ामोश पै अफ़साना है मेरा ।


मिलता नहीं हर एक को वो नूर है मुझमें

जो साहबे बी निश है वो परवाना है मेरा ।


शायर का सख़ुन कम नहीं मज़ज़ूब की बड़ से

हर एक न समझेगा वो अफ़साना है मेरा ।


बृज नारायण चकबस्त - brij naaraayan chakabast


कभी था नाज़ ज़माने को अपने हिन्द पै भी - kabhee tha naaz zamaane ko apane hind pai bhee - बृज नारायण चकबस्त - brij naaraayan chakabast

October 27, 2020 0 Comments

 कभी था नाज़ ज़माने को अपने हिन्द पै भी

पर अब उरूज वो इल्मो कमालो फ़न में नहीं ।


रगों में ख़ून वही दिल वही जिगर है वही

वही ज़बाँ है मगर वो असर सख़ुन में नहीं ।


वही है बज़्म वही शम्-अ है वही फ़ानूस

फ़िदाय बज़्म वो परवाने अंजुमन में नहीं ।


वही हवा वही कोयल वही पपीहा है

वही चमन है पर वो बाग़बाँ चमन में नहीं ।


ग़ुरूरों जहल ने हिन्दोस्ताँ को लूट लिया

बजुज़ निफ़ाक़ के अब ख़ाक भी वतन में नहीं ।


बृज नारायण चकबस्त - brij naaraayan chakabast


कोकिल अति सुंदर चिड़िया है - kokil ati sundar chidiya hai - महावीर प्रसाद द्विवेदी - Mahavir Prasad Dwivedi

October 27, 2020 0 Comments

 कोकिल अति सुंदर चिड़िया है,

सच कहते हैं, अति बढ़िया है।

जिस रंगत के कुँवर कन्हाई,

उसने भी वह रंगत पाई।

बौरों की सुगंध की भाँती,

कुहू-कुहू यह सब दिन गाती।

मन प्रसन्न होता है सुनकर,

इसके मीठे बोल मनोहर।

मीठी तान कान में ऐसे,

आती है वंशी-धुनि जैसे।

सिर ऊँचा कर मुख खोलै है,

कैसी मृदु बानी बोलै है!

इसमें एक और गुण भाई,

जिससे यह सबके मन भाई।

यह खेतों के कीड़े सारे,

खा जाती है बिना बिचारे।


महावीर प्रसाद द्विवेदी - Mahavir Prasad Dwivedi

जै जै प्यारे देश हमारे, तीन लोक में सबसे न्यारे - jai jai pyaare desh hamaare, teen lok mein sabase nyaare - महावीर प्रसाद द्विवेदी - Mahavir Prasad Dwivedi

October 27, 2020 0 Comments

 जै जै प्यारे देश हमारे, तीन लोक में सबसे न्यारे ।

हिमगिरी-मुकुट मनोहर धारे, जै जै सुभग सुवेश ।। जै जै भारत देश ।।१।।


हम बुलबुल तू गुल है प्यारा, तू सुम्बुल, तू देश हमारा ।

हमने तन-मन तुझ पर वारा, तेजः पुंज-विशेष ।। जै जै भारत देश ।।२।।


तुझ पर हम निसार हो जावें, तेरी रज हम शीश चढ़ावें ।

जगत पिता से यही मनावें, होवे तू देशेश ।। जै जै भारत देश ।।३।।


जै जै हे देशों के स्वामी, नामवरों में भी हे नामी ।

हे प्रणम्य तुझको प्रणमामी, जीते रहो हमेश ।। जै जै भारत देश ।।४।।


आँख अगर कोई दिखलावे, उसका दर्प दलन हो जावे ।

फल अपने कर्मों का पावे, बने नाम निःशेष ।। जै जै भारत देश ।।५।।


बल दो हमें ऐक्य सिखलाओ, सँभलो देश होश में आवो ।

मातृभूमि-सौभाग्य बढ़ाओ, मेटो सकल कलेश ।। जै जै भारत देश ।।६।।


हिन्दू मुसलमान ईसाई, यश गावें सब भाई-भाई ।

सब के सब तेरे शैदाई, फूलो-फलो स्वदेश ।। जै जै भारत देश ।।७।।


इष्टदेव आधार हमारे, तुम्हीं गले के हार हमारे ।

भुक्ति-मुक्ति के द्वार हमारे, जै जै जै जै देश ।। जै जै भारत देश ।।८।।


महावीर प्रसाद द्विवेदी - Mahavir Prasad Dwivedi

जहाँ हुए व्यास मुनि-प्रधान - jahaan hue vyaas muni-pradhaan - महावीर प्रसाद द्विवेदी - Mahavir Prasad Dwivedi

October 27, 2020 0 Comments

 1


जहाँ हुए व्यास मुनि-प्रधान,

रामादि राजा अति कीर्तिमान।

जो थी जगत्पूजित धन्य-भूमि ,

वही हमारी यह आर्य्य-भूमि ।।


2


जहाँ हुए साधु हा महान्

थे लोग सारे धन-धर्म्मवान्।

जो थी जगत्पूजित धर्म्म-भूमि,

वही हमारी यह आर्य्य-भूमि।।


3


जहाँ सभी थे निज धर्म्म धारी,

स्वदेश का भी अभिमान भारी ।

जो थी जगत्पूजित पूज्य-भूमि,

वही हमारी यह आर्य्य-भूमि।।


4


हुए प्रजापाल नरेश नाना,

प्रजा जिन्होंने सुत-तुल्य जाना ।

जो थी जगत्पूजित सौख्य- भूमि ,

वही हमारी यह आर्य्य-भूमि।।


5


वीरांगना भारत-भामिली थीं,

वीरप्रसू भी कुल- कामिनी थीं ।

जो थी जगत्पूजित वीर- भूमि,

वही हमारी यह आर्य्य-भूमि।।


6


स्वदेश-सेवी जन लक्ष लक्ष,

हुए जहाँ हैं निज-कार्य्य दक्ष ।

जो थी जगत्पूजित कार्य्य-भूमि,

वही हमारी यह आर्य्य-भूमि।।


7


स्वदेश-कल्याण सुपुण्य जान,

जहाँ हुए यत्न सदा महान।

जो थी जगत्पूजित पुण्य भूमि,

वही हमारी यह आर्य्य-भूमि।।


8


न स्वार्थ का लेन जरा कहीं था,

देशार्थ का त्याग कहीं नहीं था।

जो थी जगत्पूजित श्रेष्ठ-भुमि,

वही हमारी यह आर्य्य-भूमि।।


9


कोई कभी धीर न छोड़ता था,

न मृत्यु से भी मुँह मोड़ता था।

जो थी जगत्पूजित धैर्य्य- भूमि,

वही हमारी यह आर्य्य-भूमि।।

10


स्वदेश के शत्रु स्वशत्रु माने,

जहाँ सभी ने शर-चाप ताने ।

जो थी जगत्पूजित शौर्य्य-भूमि,

वही हमारी यह आर्य्य-भूमि।।


11


अनेक थे वर्ण तथापि सारे

थे एकताबद्ध जहाँ हमारे

जो थी जगत्पूजित ऐक्य-भूमि,

वही हमारी यह आर्य भूमि ।।


12


थी मातृभूमि-व्रत-भक्ति भारी,

जहाँ हुए शुर यशोधिकारी ।

जो थी जगत्पूजित कीर्ति-भूमि,

वही हमारी यह आर्यभूमि ।।


13


दिव्यास्त्र विद्या बल, दिव्य यान,

छाया जहाँ था अति दिव्य ज्ञान ।

जो थी जगत्पूजित दिव्यभूमि,

वही हमारी यह आर्यभूमि ।।


14


नए नए देश जहाँ अनेक,

जीत गए थे नित एक एक ।

जो थी जगत्पूजित भाग्यभूमि,

वही हमारी यह आर्यभूमि ।।


15


विचार ऐसे जब चित्त आते,

विषाद पैदा करते, सताते ।

न क्या कभी देव दया करेंगे ?

न क्या हमारे दिन भी फिरेंगे ?


महावीर प्रसाद द्विवेदी - Mahavir Prasad Dwivedi

Monday, October 19, 2020

गत माह, दो बड़े घाव - gat maah, do bade ghaav -फणीश्वर नाथ रेणु - Phanishwar Nath Renu

October 19, 2020 0 Comments

 गत माह, दो बड़े घाव

धरती पर हुए, हमने देखा

नक्षत्र खचित आकाश से

दो बड़े नक्षत्र झरे!!

रस के, रंग के-- दो बड़े बूंद

ढुलक-ढुलक गए।

कानन कुंतला पृथ्वी के दो पुष्प

गंधराज सूख गए!!


(हमारे चिर नवीन कवि,

हमारे नवीन विश्वकवि

दोनों एक ही रोग से

एक ही माह में- गए

आश्चर्य?)


तुमने देखा नहीं--सुना नहीं?

(भारत में) कानपुर की माटी-माँ, उस दिन

लोरी गा-गा कर अपने उस नटखट शिशु को

प्यार से सुला रही थी!


(रूस में)पिरिदेलकिना गाँव के

उस गिरजाघर के पास-

एक क्रास... एक मोमबत्ती

एक माँ... एक पुत्र... अपूर्व छवि

माँ-बेटे की! मिलन की!! ... तुमने देखी?


यह जो जीवन-भर उपेक्षित, अवहेलित

दमित द्मित्रि करमाज़व के

(अर्थात बरीस पस्तेरनाक;

अर्थात एक नवीन जयघोष

मानव का!)के अन्दर का कवि

क्रांतदर्शी-जनयिता, रचयिता

(...परिभू: स्वयंभू:...)

ले आया एक संवाद

आदित्य वर्ण अमृत-पुत्र का :

अमृत पर हमारा

है जन्मगत अधिकार!

तुमने सुना नहीं वह आनंद मंत्र?


[आश्चर्य! लाखों टन बर्फ़ के तले भी

धड़कता रहा मानव-शिशु का हृत-पिंड?

निरंध्र आकाश को छू-छू कर

एक गूंगी, गीत की कड़ी- मंडराती रही

और अंत में- समस्त सुर-संसार के साथ

गूँज उठी!

धन्य हम-- मानव!!]


बरीस

तुमने अपने समकालीन- अभागे

मित्रों से पूछा नहीं

कि आत्महत्या करके मरने से

बेहतर यह मृत्यु हुई या नहीं?

[बरीस

तुम्हारे आत्महंता मित्रों को

तुमने कितना प्यार किया है

यह हम जानते हैं!]


कल्पना कर सकता हूँ उन अभागे पाठकों की

जो एकांत में, मन-ही-मन अपने प्रिय कवि

को याद करते हैं- छिप-छिप कर रोते- अआँसू पोंछते हैं;

पुण्य बःऊमि रूस पर उन्हें गर्व है

जहाँ तुम अवतरे-उनके साथ


विश्वास करो, फिर कोई साधक

साइबेरिया में साधना करने का

व्रत ले रहा है। ...मंत्र गूँज रहा है!!

...बाँस के पोर-पोर को छेदकर

फिर कोई चरवाहा बाँसुरी बजा रहा है।

कहीं कोई कुमारी माँ किसी अस्तबल के पास

चक्कर मार रही है-- देवशिशु को

जन्म देने के लिए!


संत परम्परा के कवि पंत

की साठवीं जन्मतिथि के अवसर पर

(कोई पतियावे या मारन धावे

मैंने सुना है, मैंने देखा है)

पस्तेरनाक ने एक पंक्ति लिख भेजी:

"पिंजड़े में बंद असहाय प्राणी मैं

सुन रहा हूँ शिकारियों की पगध्वनि... आवाज़!

किंतु वह दिन अत्यन्त निकट है

जब घृणित-क़दम-अश्लील पशुता पर

मंगल-कामना का जयघोष गूँजेगा

निकट है वह दिन...

हम उस अलौकिक के सामने

श्रद्धा मॆं प्रणत हैं।"


फिर नवीन ने ज्योति विहग से अनुरोध किया

"कवि तुम ऎसी तान सुनाओ!"


सौम्य-शांत-पंत मर्मांत में

स्तब्ध एक आह्वान..??


हमें विश्वास है

गूँजेगा,

गूँजेगा!!


फणीश्वर नाथ रेणु - Phanishwar Nath Renu

कि अब तू हो गई मिट्टी सरहदी - फणीश्वर नाथ रेणु - Phanishwar Nath Renu

October 19, 2020 0 Comments

 कि अब तू हो गई मिट्टी सरहदी

इसी से हर सुबह कुछ पूछता हूँ

तुम्हारे पेड़ से, पत्तों से

दरिया औ' दयारों से

सुबह की ऊंघती-सी, मदभरी ठंडी हवा से

कि बोलो! रात तो गुज़री ख़ुशी से?

कि बोलो! डर नहीं तो है किसी का?


तुम्हारी सर्द आहों पर सशंकित

सदा एकांत में मैं सूंघता हूँ

उठाकर चंद ढेले

उठाकर धूल मुट्ठी-भर

कि मिट्टी जी रही है तो!


बला से जलजला आए

बवंडर-बिजलियाँ-तूफ़ाँ हज़ारों ज़ुल्म ढाएँ

अगर ज़िंदी रही तू

फिर न परवाह है किसी की

नहीं है सिर पे गोकि 'स्याह-टोपी'

नहीं हूँ 'प्राण-हिन्दू' तो हुआ क्या?

घुमाता हूँ नहीं मैं रोज़ डंडे-लाठियाँ तो!

सुनाता हूँ नहीं--

गांधी-जवाहर, पूज्यजन को गालियाँ तो!

सिर्फ़ 'हिंदी' रहा मैं

सिर्फ़ ज़िंदी रही तू

और हमने सब किया अब तक!


सिर्फ़ दो-चार क़तरे 'ध्रुव' का ताज़ा लहू ही

बड़ी फ़िरकापरस्ती फ़ौज को भी रोक लेगा

कमीनी हरक़तों को रोक लेगा

कि अब तो हो गई मिट्टी सरहदी

(इसी से डर रहा हूँ!)

कि मिट्टी मर गई पंजाब की थी

शेरे-पंजाब के प्यारे वतन की

'भगत'


फणीश्वर नाथ रेणु - Phanishwar Nath Renu

साजन! होली आई है - saajan! holee aaee hai | फणीश्वर नाथ रेणु - Phanishwar Nath Renu

October 19, 2020 0 Comments

 साजन! होली आई है!

सुख से हँसना

जी भर गाना

मस्ती से मन को बहलाना

पर्व हो गया आज-

साजन! होली आई है!

हँसाने हमको आई है!


साजन! होली आई है!

इसी बहाने

क्षण भर गा लें

दुखमय जीवन को बहला लें

ले मस्ती की आग-

साजन! होली आई है!

जलाने जग को आई है!


साजन! होली आई है!

रंग उड़ाती

मधु बरसाती

कण-कण में यौवन बिखराती,

ऋतु वसंत का राज-

लेकर होली आई है!

जिलाने हमको आई है!


साजन! होली आई है!

खूनी और बर्बर

लड़कर-मरकर-

मधकर नर-शोणित का सागर

पा न सका है आज-

सुधा वह हमने पाई है!

साजन! होली आई है!


साजन! होली आई है!

यौवन की जय!

जीवन की लय!

गूँज रहा है मोहक मधुमय

उड़ते रंग-गुलाल

मस्ती जग में छाई है

साजन! होली आई है!


फणीश्वर नाथ रेणु - Phanishwar Nath Renu

Tuesday, October 13, 2020

दुनिया दूषती है - duniya dooshatee hai - फणीश्वर नाथ रेणु - Phanishwar Nath Renu

October 13, 2020 0 Comments

 दुनिया दूषती है

हँसती है

उँगलियाँ उठा कहती है ...

कहकहे कसती है -

राम रे राम!

क्या पहरावा है

क्या चाल-ढाल

सबड़-झबड़

आल-जाल-बाल

हाल में लिया है भेख?

जटा या केश?

जनाना-ना-मर्दाना

या जन .......

अ... खा... हा... हा.. ही.. ही...

मर्द रे मर्द

दूषती है दुनिया

मानो दुनिया मेरी बीवी

हो-पहरावे-ओढ़ावे

चाल-ढाल

उसकी रुचि, पसंद के अनुसार

या रुचि का

सजाया-सँवारा पुतुल मात्र,

मैं

मेरा पुरुष

बहुरूपिया।


फणीश्वर नाथ रेणु - Phanishwar Nath Renu

कहाँ गायब थे मंगरू?'-किसी ने चुपके से पूछा | kahaan gaayab the mangaroo?-kisee ne chupake se poochha | फणीश्वर नाथ रेणु - Phanishwar Nath Renu

October 13, 2020 0 Comments

 कहाँ गायब थे मंगरू? - किसी ने चुपके से पूछा।

वे बोले- यार, गुमनामियाँ जाहिल मिनिस्टर था।

बताया काम अपने महकमे का तानकर सीना-

कि मक्खी हाँकता था सबके छोए के कनस्टर का।


सदा रखते हैं करके नोट सब प्रोग्राम मेरा भी,

कि कब सोया रहूंगा औ' कहाँ जलपान खाऊंगा।

कहाँ 'परमिट' बेचूंगा, कहाँ भाषण हमारा है,

कहाँ पर दीन-दुखियों के लिए आँसू बहाऊंगा।


'सुना है जाँच होगी मामले की?' -पूछते हैं सब

ज़रा गम्भीर होकर, मुँह बनाकर बुदबुदाता हूँ!

मुझे मालूम हैं कुछ गुर निराले दाग धोने के,

'अंहिसा लाउंड्री' में रोज़ मैं कपड़े धुलाता हूँ।


फणीश्वर नाथ रेणु - Phanishwar Nath Renu

Wednesday, October 7, 2020

यह फागुनी हवा - yah phaagunee hava - फणीश्वर नाथ रेणु - Phanishwar Nath Renu

October 07, 2020 0 Comments

 यह फागुनी हवा

मेरे दर्द की दवा

ले आई...ई...ई...ई

मेरे दर्द की दवा!


आंगन ऽ बोले कागा

पिछवाड़े कूकती कोयलिया

मुझे दिल से दुआ देती आई

कारी कोयलिया-या

मेरे दर्द की दवा

ले के आई-ई-दर्द की दवा!


वन-वन

गुन-गुन

बोले भौंरा

मेरे अंग-अंग झनन

बोले मृदंग मन--

मीठी मुरलिया!

यह फागुनी हवा

मेरे दर्द की दवा ले के आई

कारी कोयलिया!

अग-जग अंगड़ाई लेकर जागा

भागा भय-भरम का भूत

दूत नूतन युग का आया

गाता गीत नित्य नया

यह फागुनी हवा...!


फणीश्वर नाथ रेणु - Phanishwar Nath Renu

Tuesday, October 6, 2020

मेरे मन के आसमान में पंख पसारे - mere man ke aasamaan mein pankh pasaare -फणीश्वर नाथ रेणु - Phanishwar Nath Renu

October 06, 2020 0 Comments

 मेरे मन के आसमान में पंख पसारे

उड़ते रहते अथक पखेरू प्यारे-प्यारे!

मन की मरु मैदान तान से गूँज उठा

थकी पड़ी सोई-सूनी नदियाँ जागीं

तृण-तरू फिर लह-लह पल्लव दल झूम रहा

गुन-गुन स्वर में गाता आया अलि अनुरागी

यह कौन मीत अगनित अनुनय से

निस दिन किसका नाम उतारे!

हौले, हौले दखिन-पवन-नित

डोले-डोले द्वारे-द्वारे!

बकुल-शिरिष-कचनार आज हैं आकुल

माधुरी-मंजरी मंद-मधुर मुस्काई

क्रिश्नझड़ा की फुनगी पर अब रही सुलग

सेमन वन की ललकी-लहकी प्यासी आगी

जागो मन के सजग पथिक ओ!

अलस-थकन के हारे-मारे

कब से तुम्हें पुकार रहे हैं

गीत तुम्हारे इतने सारे!


फणीश्वर नाथ रेणु - Phanishwar Nath Renu


सुंदरियो-यो-यो हो-हो | फणीश्वर नाथ रेणु - Phanishwar Nath Renu

October 06, 2020 0 Comments

 सुंदरियो-यो-यो

हो-हो

अपनी-अपनी छातियों पर

दुद्धी फूल के झुके डाल लो !

नाच रोको नहीं।

बाहर से आए हुए

इस परदेशी का जी साफ नहीं।

इसकी आँखों में कोई

आँखें न डालना।

यह ‘पचाई’ नहीं

बोतल का दारू पीता है।

सुंदरियो जी खोलकर

हँसकर मत मोतियों

की वर्षा करना

काम-पीड़ित इस भले आदमी को

विष-भरी हँसी से जलाओ।

यों, आदमी यह अच्छा है

नाच देखना

सीखना चाहता है।



फणीश्वर नाथ रेणु - Phanishwar Nath Renu

दुनिया दूषती है - फणीश्वर नाथ रेणु - Phanishwar Nath Renu

October 06, 2020 0 Comments

 दुनिया दूषती है

हँसती है

उँगलियाँ उठा कहती है ...

कहकहे कसती है -

राम रे राम!

क्या पहरावा है

क्या चाल-ढाल

सबड़-झबड़

आल-जाल-बाल

हाल में लिया है भेख?

जटा या केश?

जनाना-ना-मर्दाना

या जन .......

अ... खा... हा... हा.. ही.. ही...

मर्द रे मर्द

दूषती है दुनिया

मानो दुनिया मेरी बीवी

हो-पहरावे-ओढ़ावे

चाल-ढाल

उसकी रुचि, पसंद के अनुसार

या रुचि का

सजाया-सँवारा पुतुल मात्र,

मैं

मेरा पुरुष

बहुरूपिया।


फणीश्वर नाथ रेणु - Phanishwar Nath Renu

इस ब्लाक के मुख्य प्रवेश-द्वार - फणीश्वर नाथ रेणु - Phanishwar Nath Renu

October 06, 2020 0 Comments

 इस ब्लाक के मुख्य प्रवेश-द्वार के समने

हर मौसम आकर ठिठक जाता है

सड़क के उस पार

चुपचाप दोनों हाथ

बगल में दबाए

साँस रोके

ख़ामोश

इमली की शाखों पर हवा


'ब्लाक' के अन्दर

एक ही ऋतु


हर 'वार्ड' में बारहों मास

हर रात रोती काली बिल्ली

हर दिन

प्रयोगशाला से बाहर फेंकी हुई

रक्तरंजित सुफ़ेद

खरगोश की लाश

'ईथर' की गंध में

ऊंघती ज़िन्दगी


रोज़ का यह सवाल, 'कहिए! अब कैसे हैं?'

रोज़ का यह जवाब-- ठीक हूँ! सिर्फ़ कमज़ोरी

थोड़ी खाँसी और तनिक-सा... यहाँ पर... मीठा-मीठा दर्द!


इमर्जेंसी-वार्ड की ट्रालियाँ

हड़हड़-भड़भड़ करती

आपरेशन थियेटर से निकलती हैं- इमर्जेंसी!


सैलाइन और रक्त की

बोतलों में क़ैद ज़िन्दगी!


-रोग-मुक्त, किन्तु बेहोश काया में

बूंद-बूंद टपकती रहती है- इमर्जेंसी!


सहसा मुख्य द्वार पर ठिठके हुए मौसम

और तमाम चुपचाप हवाएँ

एक साथ

मुख और प्रसन्न शुभकामना के स्वर- इमर्जेंसी!


फणीश्वर नाथ रेणु - Phanishwar Nath Renu

Thursday, October 1, 2020

अति अनियारे मानों सान दै सुधारे - ati aniyaare maanon saan dai sudhaare -Rahim- abdul rahim khan-i-khana रहीम- अब्दुल रहिम खान-ए-ख़ाना

October 01, 2020 0 Comments

 अति अनियारे मानों सान दै सुधारे,

महा विष के विषारे ये करत पर-घात हैं।

ऐसे अपराधी देख अगम अगाधी यहै,

साधना जो साधी हरि हयि में अन्‍हात हैं॥

बार बार बोरे याते लाल लाल डोरे भये,

तोहू तो 'रहीम' थोरे बिधि ना सकात हैं।

घाइक घनेरे दुखदाइक हैं मेरे नित,

नैन बान तेरे उर बेधि बेधि जात हैं॥1॥


पट चाहे तन पेट चाहत छदन मन

चाहत है धन, जेती संपदा सराहिबी।

तेरोई कहाय कै 'रहीम' कहै दीनबंधु

आपनी बिपत्ति जाय काके द्वारे काहिबी॥

पेट भर खायो चाहे, उद्यम बनायो चाहे,

कुटुंब जियायो चाहे का‍ढि गुन लाहिबी।

जीविका हमारी जो पै औरन के कर डारो,

ब्रज के बिहारी तो तिहारी कहाँ साहिबी॥2॥


बड़ेन सों जान पहिचान कै रहीम कहा,

जो पै करतार ही न सुख देनहार है।

सीत-हर सूरज सों नेह कियो याही हेत,

ताऊ पै कमल जारि डारत तुषार है॥

नीरनिधि माँहि धस्‍यो शंकर के सीस बस्‍यो,

तऊ ना कलंक नस्‍यो ससि में सदा रहै।

बड़ो रीझिवार है, चकोर दरबार है,

कलानिधि सो यार तऊ चाखत अंगार है॥3॥


मोहिबो निछोहिबो सनेह में तो नयो नाहिं,

भले ही निठुर भये काहे को लजाइये॥

तन मन रावरे सो मतों के मगन हेतु,

उचरि गये ते कहा तुम्‍हें खोरि लाइये॥

चित लाग्‍यो जित जैये तितही 'र‍हीम' नित,

धाधवे के हित इत एक बार आइये॥

जान हुरसी उर बसी है तिहारे उर,

मोसों प्रीति बसी तऊ हँसी न कराइये॥4॥


(सवैया)

जाति हुती सखि गोहन में मन मोहन कों लखिकै ललचानो।

नागरि नारि नई ब्रज की उनहूँ नूंदलाल को रीझिबो जानो॥

जाति भई फिरि कै चितई तब भाव 'रहीम' यहै उर आनो।

ज्‍यों कमनैत दमानक में फिरि तीर सों मारि लै जात निसानो॥5॥


जिहि कारन बार न लाये कछू गहि संभु-सरासन दोय किया।

गये गेहहिं त्‍यागि के ताही समै सु निकारि पिता बनवास दिया 1।

कहे बीच 'रहीम' रर्यो न कछू जिन कीनो हुतो बिनुहार हिया।

बिधि यों न सिया रसबार सिया करबार सिया पिय सार सिया॥6॥


दीन चहैं करतार जिन्‍हें सुख सो तो 'रहीम' टरै नहिं टारे।

उद्यम पौरुष कीने बिना धन आवत आपुहिं हाथ पसारे॥

दैव हँसे अपनी अपनी बिधि के परपंच न जात बिचारे।

बेटा भयो वसुदेव के धाम औ दुंदुभि बाजत नंद के द्वारे॥7॥


पुतरी अतुरीन कहूँ मिलि कै लगि लागि गयो कहुँ काहु करैटो।

हिरदै दहिबै सहिबै ही को है कहिबै को कहा कछु है गहि फेटो॥

सूधे चितै तन हा हा करें हू 'रहीम' इतो दुख जात क्‍यों मेटो।

ऐसे कठोर सों औ चितचोर सों कौन सी हाय घरी भई भेंटो॥8॥


कौन धौं सीख 'रहीम' इहाँ इन नैन अनोखि यै नेह की नाँधनि।

प्‍यारे सों पुन्‍यन भेंट भई यह लोक की लाज बड़ी अपराधिनि॥

स्‍याम सुधानिधि आनन को मरिये सखि सूँधे चितैवे की साधनि।

ओट किए रहतै न बनै कहतै न बनै बिरहानल बाधनि॥9॥


(दोहा)

धर रहसी रहसी धरम खप जासी खुरसाण।

अमर बिसंभर ऊपरै, राखो नहचौ राण॥10॥


तारायनि ससि रैन प्रति, सूर होंहि ससि गैन।

तदपि अँधेरो है सखी, पीऊ न देखे नैन॥11॥


(पद)

छबि आवन मोहनलाल की।

काछनि काछे कलित मुरलि कर पीत पिछौरी साल की॥

बंक तिलक केसर को कीने दुति मानो बिधु बाल की।

बिसरत नाहिं सखि मो मन ते चितवनि नयन बिसाल की॥

नीकी हँसनि अधर सधरनि की छबि छीनी सुमन गुलाल की।

जल सों डारि दियो पुरइन पर डोलनि मुकता माल की॥

आप मोल बिन मोलनि डोलनि बोलनि मदनगोपाल की।

यह सरूप निरखै सोइ जानै इस 'रहीम' के हाल की॥12॥


कमल-दल नैननि की उनमानि।

बिसरत नाहिं सखी मो मन ते मंद मंद मुसकानि॥

यह दसननि दुति चपला हूते महा चपल चमकानि।

बसुधा की बसकरी मधुरता सुधा-पगी बतरानि॥

चढ़ी रहे चित उर बिसाल को मुकुतमाल थहरानि।

नृत्‍य-समय पीतांबर हू की फहरि फहरि फहरानि।

अनुदिन श्री वृन्‍दाबन ब्रज ते आवन आवन जाति।

अब 'रहीम 'चित ते न टरति है सकल स्‍याम की बानि॥13॥


Rahim- abdul rahim khan-i-khana

रहीम- अब्दुल रहिम खान-ए-ख़ाना

लिनक्स OS क्या है ? लिनेक्स कई विशेषता और उसके प्रकारों के बारे में विस्तार समझाइए ?

 लिनक्स OS  क्या है ? लिनेक्स कई विशेषता और उसके प्रकारों  के बारे में विस्तार समझाइए ? Content: 1. लिनक्स OS  क्या है ? 2. कुछ प्रसिद्द लिन...